--

वन स्टॉप सेंटर क्या है जाने

Category : Sarkari yojana | Sub Category : वन स्टॉप सेंटर Posted on 2022-12-04 09:11:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin


वन स्टॉप सेंटर क्या है जाने

Zedirex.com में आपका स्वागत है अगर आप Sarkari yojana से रिलेटेड न्यूज़ पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट ब्लॉगर वेबसाइट अपने ब्राउज़र में सेव करें 

{ WELCOME}

वन स्टॉप सेंटर 


हम आपको इस न्यूज़ पोस्ट में बताने वाले हैं कि वन स्टॉप सेंटर को केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है और ए 2016-17 में इसकी शुभारंभ किया गया था और यह महिलाओं को लिए लिए बनाया गया था ताकि महिलाएं को किसी भी प्रकार की अगर परेशानी हो या मारपीट हो या इनको किसी बीमारी से परेशान हो गया हूं तो वन स्टॉप पर जितने भी नंबर दिए गए हैं इमरजेंसी से लेकर आपातकाल तक किससे मालिश में शामिल की गई है इसलिए वन स्टॉप सेंटर को बनाया गया है ताकि इनको सेवाएं सही समय पर मिल सके मेडिकल सेवाएं चाहे मारपीट हो चाहे कोई ऐप मारने की धमकी देता हो तो इसी सेवा के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाया जाए भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया वन स्टॉप सेंटर पूरे वर्ल्ड में नहीं बल्कि अपने उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है और यह नियम चलाई जाती है


भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित वन स्टाप सेंटर का शुभारम्भ 2016-17 में किया गया था। योजना का उद्देश्य हिंसा से पीड़ित समस्त आवश्यक सेवाये जैसे- पीड़ित महिला को अल्प प्रवास (05 दिवस), चिकित्सीय सहायता, परामर्शी सेवायें, विधिक सहायता इत्यादि एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जाना है। वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदों में वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जा रहा है।


हिंसा से पीड़ित महिला महिलाओं को आवश्यक सेवाएं प्रदान किए जाने हेतु प्रत्येक वन स्टाप सेंटर में प्रशासकीय कार्य हेतु सेन्टर मैनेजर/प्रशासक-1, पीड़िता को परामर्शी सेवायें प्रदान किए जाने हेतु मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता-1, चिकित्सीय सेवाओ हेतु पैरामेडिकल नर्स-3, कार्यालय हेतु कम्प्यूटर आपरेटर-सहलिपिक-1 तथा केसवर्कर 02की व्यवस्था की गयी है।

 


इसके अतिरिक्त इमरजेंसी रिस्पांस एंव रेस्क्यु सेवायें,

 पुलिस विभाग डायल 112

 नंबर यह नंबर आपातकाल में जब भी किसी से झगड़ा हो मारपीट हो तो आप 112 नंबर पर कॉल करके आप पुलिस वाले को बढ़ा सकते हैं और आज की कोई चीज चोरी हो जाए या कोई छीनने की कोशिश करें तब पर भी आप 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस वालों को बढ़ा सकते हैं इसलिए 112 नंबर कॉल करने के लिए उत्तर प्रदेश में यह नंबर लगाइए और कानून बनाए हैं


स्वास्थ्य विभाग की डायल 108, 102, से संपर्क करते हुए प्रदान की जाती है तथा पुलिस विभाग से सम्पर्क कर पीड़िता की प्रथम सूचना रिपोर्ट अथवा शिकायत दर्ज करायी जाती है।


स्वास्थ्य विभाग 108 102 पर आप कॉल करके उत्तर प्रदेश के अंदर अगर हैं तो कॉल करके आप पुलिस वालों को अपनी अगर अबकी के घर में या बगल में या किसी गांव में या फिर किसी रास्ते पर किसी की तबीयत अचानक खराब हो जाए तो आप 108 और 102 नंबर पर कॉल करके पुलिस विभाग से पीड़ित की प्रथम सूचना रिपोर्ट कर सकते हैं और शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और कर भी सकते ना और इसमें आपका सेवा सेवा प्रदान की जाएगी


पीड़ित महिला को न्याय दिलाये जाने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के इम्पैनल्ड अधिवक्ताओं के माधयम से सहायता प्रदान की जाती है। प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में वन स्टाप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। यह हमारे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मतलब की जनपदों में संचालित किया गया है वन स्टॉप सेंटर

 

आप हमको इस न्यूज़ पढ़ने के बाद आपको क्या जानकारी हुई है और हमारे उत्तर प्रदेश में वन स्टॉप सेंटर गवर्नमेंट के द्वारा बनाई गई कानून को क्या समझते हैं आप सही है या गलत है आप हमको कमेंट करके बता सकते हैं

अगर आपको हमारी पोस्ट न्यूज़ पसंद आए तो इस वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में  सेव जरूर कर लीजिए


अगर आपका कोई सवाल हो हमसे तो आप इस टेलीग्राम आईडी पर जाकर आपको टेलीग्राम में जाना है वहां पर सर्च करना है और हमसे कोई सवाल हो तो आप यहां से पूछ सकते हैं 10:00 बजे

 

Telegram Channel id : Zedirex.com

Telegram Group id :  Zedirex.com
 

Leave a Comment:
Recent News