--

विधवा पेंशन योजना 12000 साल में मिलेगा जाने कैसे मिलेगा

Category : Sarkari yojana | Sub Category : विधवा पेंशन Posted on 2022-12-02 13:22:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin


विधवा पेंशन योजना 12000 साल में मिलेगा जाने कैसे मिलेगा

Zedirex.com में आपका स्वागत है अगर आप Sarkari yojana से रिलेटेड न्यूज़ पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो इस वेबसाइट ब्लॉगर वेबसाइट अपने ब्राउज़र में सेव करें

 

आज इस न्यूज़ पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपका पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना नहीं बना है तो कैसे आप बनवा सकते हैं और क्या-क्या चीज आपको इसमें करना पड़ सकता है विधवा पेंशन योजना बनवाने के लिए आपको क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा और कितना आपको महीने में मिलेगा पेंशन यह सब मैं आपको न्यूज़ पोस्ट में बताने वाला हूं  जी ने इस पोस्ट को आप पूरा पढ़िए तब आपको हर चीज समझ में आ जाएगा

 

महिला विधवा पेंशन योजना पुरुष और महिला दोनों का विधवा पेंशन योजना बर्मा सकते हैं यह बात सरकारी द्वारा निर्धारित किया गया है


पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायता प्रदान किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन योजना व्यवहरित है।


योजनान्तर्गत सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाता है प्रत्येक लाभार्थी को प्रति माह रू0 1000/— की धनराशि


दी जाती है। नवीन लाभार्थी वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं

 

महिला विधवा पेंशन योजना आवेदन करने के लिए

आवेदन हेतु निम्न मानक निर्धारित हैं 


. आवेदिका उ0प्र0 की स्थायी निवासी हो 
. आवेदिका के पति की मृत्यु हो गयी हो 
. आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
. आवेदिका एंव उसके परिवार की वार्षिक आय सीमा समस्त श्रोतों से रू0 2.00 लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
. आवेदिका को राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन न प्राप्त हो रही हो ।

आवेदन पत्र निस्तारण हेतु समयसीमा

1. जांच के लिये —45 दिन
2— खण्ड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट—15 दिन
3— जनपदीय अनुश्रवण एंव स्वीकृति समिति—01 माह
4— एन0आई0सी0 से पी0एफ0एम0एस0 द्वारा धनराशि भेजने हेतु—01 माह
उपरोक्त निर्धारित समयावधि में निर्णय लेना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र उपरोक्त
समय सीमा समाप्ति के पश्चात स्वतः अग्रसारित/स्वीकृत हो जायेगा ।

विधवा पेंशन योजना का आवेदन कराने के लिए आपको जन सेवा केंद्र पर जाना होगा

 

अगर यह जानकारी आपको हमारी पसंद आई तो इस पोस्ट को हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें


अगर आपका कोई सवाल हो हमसे तो आप इस टेलीग्राम आईडी पर जाकर आपको टेलीग्राम में जाना है वहां पर सर्च करना है और हमसे कोई सवाल हो तो आप यहां से पूछ सकते हैं 10:00 बजे

Telegram Channel id : Zedirex.com

Telegram Group id :  Zedirex.com

 

Leave a Comment:
Recent News